कोरबा में एसईसीएल के कुसमुंडा खदान के गोदावरी ब्लॉक में एक गंभीर हादसा हुआ है। बीते 3 घंटे की तेज बारिश के बाद खदान में जलभराव हो गया, जिससे निरीक्षण के लिए गए दो अधिकारी तेज बहाव में फंस गए। इन दोनों अधिकारियों में से एक ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली, जबकि दूसरा अधिकारी बह गया।
घटना के बाद खदान में हड़कंप मच गया और अन्य कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इस दुर्घटना को देखते हुए, बिलासपुर से एचडीआरएफ (हाई डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) की टीम को बुलाया गया है, जो घटना स्थल पर रवाना हो गई है और लापता अधिकारी की तलाश में जुटी है।
इस हादसे ने खदानों में सुरक्षा व्यवस्थाओं और मानसून के दौरान खदान संचालन के खतरों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।