छत्तीसगढ़ के अनिमेष कुजूर ने रचा इतिहास, CM साय ने दी बधाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवा धावक अनिमेष कुजूर ने ग्रीस के एथेंस में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर की दौड़ केवल 10.18 सेकंड में पूरी कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया है। यह उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय बन गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर उन्हें इस ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी है।

मुख्यमंत्री ने दी बधाई, कहा – ये उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा

मुख्यमंत्री साय ने अपने संदेश में लिखा कि यह हम सभी के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है कि बस्तर के बेटे अनिमेष कुजूर ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का परचम लहराया है। उन्होंने यह भी कहा कि अनिमेष की यह सफलता देश के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा है और राज्य सरकार युवाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।

इसके पहले भी अनिमेष ने दक्षिण कोरिया में आयोजित एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर दौड़ में 20.32 सेकंड का समय लेकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। उनका प्रदर्शन लगातार निखर रहा है और वे भारत के सबसे तेज धावकों की कतार में शामिल हो चुके हैं।

डीएसपी माता-पिता बोले – यह तो बस शुरुआत है

अनिमेष जशपुर जिले के घुइतांगर गांव के रहने वाले हैं। उनके माता-पिता दोनों छत्तीसगढ़ पुलिस में डीएसपी पद पर कार्यरत हैं। बेटे की सफलता पर उन्होंने कहा कि “यह तो सिर्फ शुरुआत है, हमें उस पर गर्व है। उसकी मेहनत और लगन ने यह मुकाम दिलाया है।”

अनिमेष ने सैनिक स्कूल अंबिकापुर से 12वीं तक पढ़ाई की है। वे शुरू में सेना में भर्ती होना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक नई राह दिखाई। 2020 में 12वीं के बाद जब वे फौज की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान फुटबॉल खेलते-खेलते उनकी रफ्तार पर ध्यान गया और एक दोस्त की सलाह पर उन्होंने एक ओपन टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। वहीं से उनका करियर ट्रैक की दिशा में मुड़ गया।

रेस से बदली जिंदगी की दिशा

अनिमेष बताते हैं कि एक दौड़ से दूसरी और फिर लगातार टूर्नामेंट में भाग लेने से उनकी जिंदगी रेसिंग के इर्द-गिर्द घूमने लगी। पिछले साल स्पेन में उन्होंने 100 मीटर की दौड़ 10.27 सेकंड में पूरी कर अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया था।

वहीं इस साल जेनेवा में हुई एक रेस में उन्होंने 200 मीटर दौड़ को 20.27 सेकंड में पूरा किया, जो किसी भी भारतीय द्वारा अब तक का सबसे तेज समय रहा है। हालांकि तकनीकी कारणों से उस समय तेज हवा (2 मीटर/सेकंड से अधिक) के चलते इसे आधिकारिक रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया गया।

भारत को मिला नया स्प्रिंट स्टार

अनिमेष कुजूर की यह उपलब्धि भारतीय एथलेटिक्स के लिए एक नई उम्मीद है। जिस तेजी से वे अपना प्रदर्शन सुधार रहे हैं, उससे साफ है कि आने वाले ओलंपिक और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में वे भारत को और भी बड़े मंच पर गौरवान्वित कर सकते हैं।

You May Also Like

More From Author