छत्तीसगढ़ के अनिमेष कुजूर ने 100 मीटर दौड़ में रचा इतिहास, ग्रीस में बनाया भारत का नया रिकॉर्ड

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के छोटे से गांव से निकलकर यूरोप के ट्रैक तक पहुंचने वाले अनिमेष कुजूर इन दिनों देशभर में सुर्खियों में हैं। 5 जुलाई को ग्रीस के वारी शहर में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में अनिमेष ने 100 मीटर की रेस केवल 10.18 सेकंड में पूरी कर भारत का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया।

हालांकि इस रेस में वह तीसरे स्थान पर रहे, लेकिन उनका प्रदर्शन भारतीय एथलेटिक्स इतिहास में मील का पत्थर बन गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड गुरइंदरबीर सिंह के नाम था। इस रेस में पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के बेंजामिन रिचर्डसन (10.01 सेकंड) और दूसरे स्थान पर ओमान के अली अल बलूशी (10.12 सेकंड) रहे।

जशपुर के गांव से यूरोप तक का सफर

अनिमेष छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के आदिवासी गांव घुइतांगर से ताल्लुक रखते हैं। उनके माता-पिता छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं। बेटे की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर माता-पिता गर्वित हैं। उनका कहना है कि यह केवल शुरुआत है, अनिमेष अभी बहुत आगे जाएगा।

सेना में भर्ती का था सपना, दौड़ बन गई किस्मत

सैनिक स्कूल अंबिकापुर से 12वीं तक की पढ़ाई करने वाले अनिमेष का सपना था कि वे भारतीय सेना में भर्ती हों। 2020 में 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने फौज की तैयारी शुरू भी कर दी थी। लेकिन उसी दौरान कोरोना महामारी के समय उन्होंने फुटबॉल खेलते हुए 100 मीटर रेस में हिस्सा लिया और यहीं से उनकी जिंदगी ने नया मोड़ ले लिया।

दोस्तों के कहने पर उन्होंने एक ओपन टूर्नामेंट में भाग लिया और पहला ही प्रयास इतना सफल रहा कि वह रेसिंग की दुनिया की ओर खिंचते चले गए। अनिमेष बताते हैं, “उसके बाद मैंने एक और टूर्नामेंट में भाग लिया, फिर उससे अगले में… और फिर रेस मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गई। मुझे इसमें मजा आने लगा।”

कोच मार्टिन ओवेंस ने बदली तकनीक, संवारा करियर

अनिमेष की प्रतिभा को सही दिशा मिली ओडिशा के रिलायंस फाउंडेशन एथलेटिक्स हाई परफॉर्मेंस सेंटर में। यहां एक प्रतियोगिता के दौरान कोच मार्टिन ओवेंस की नजर उन पर पड़ी। उन्होंने तुरंत अनिमेष को ट्रेनिंग के लिए आमंत्रित किया।

कोच मार्टिन कहते हैं, “शुरुआत में अनिमेष की तकनीक में कई खामियां थीं, लेकिन उसकी गति, ताकत और जुनून देखने लायक था। उसने दिन-रात मेहनत की और अब नतीजा सबके सामने है।”

You May Also Like

More From Author