बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति बच्चों द्वारा की गई वार्षिक उत्सव श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को ध्यान में रखते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन चरित्र दर्शन की प्रस्तुति की गई। बच्चों एवं उनके पलकों ने पूरे आनंद उत्सव के साथ वार्षिक उत्सव में भाग लिया।
विद्यालय की प्रचार्या आस्था तिवारी द्वारा निर्देशित पूरा कार्यक्रम बहुत ही मनमोहक एवं उत्साहवर्धक रहा।
विद्यालय के शिक्षिकाओं की अथक प्रयास स्पष्ट रूप से पूरे कार्यक्रम में दिखाई पड़ता है उनका प्रयास अतुलनीय है । विद्यालय की संस्थापिका राजकुमारी तिवारी द्वारा वार्षिक उत्सव का शुभारंभ सरस्वती पूजन, गुरु पूजन के पश्चात संध्या 5:00 बजे आरंभ किया गया । इस पूरे कार्यक्रम में जो ऊर्जा और ऊष्मा दिखाई दे रही थी वह बड़ा ही आश्चर्यजनक था ।
मुख्य अतिथि के रूप में शिवांश इंटरनेशनल स्कूल के चेयरपर्सन प्रदीप शर्मा जी ,विशिष्ट अतिथि के रूप में मधुमिता पाल जानी-मानी छत्तीसगढ़ी एंकर Inh न्यूज हिमांशी शर्मा प्रिंसिपल शिवांश इंटरनेशनल स्कूल ,श्रीमान उमेश शर्मा डायरेक्टर Ican एवं प्रोफेसर प्रियांशु तिवारी अनअकैडमी जैसे प्रबुद्ध अतिथि गण बच्चों का उत्साह वर्धन किया और होनहार बच्चों को पुरस्कृत किया ।