Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

SIA ने भाठागांव से नक्सली रामा किचाम को गिरफ्तार, सोने और नगदी बरामद

रायपुर में छत्तीसगढ़ की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने भाठागांव इलाके से नक्सली रामा किचाम को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सोने के बिस्किट और नगदी रकम भी मिली है। चार दिन पहले भी एक नक्सली दंपति को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल रामा किचाम से पूछताछ और जांच जारी है।

इसके अलावा, दो दिन पहले SIA ने आंबेडकर अस्पताल में उपचार कराने आई बीजापुर की महिला नक्सली सहित दो अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला कि महिला नक्सली लंबे समय से पहचान छिपाकर डीडीनगर में किराए के मकान में रह रही थी और जग्गू नामक आरोपी ने मकान मालिक को फर्जी आधार कार्ड दिया था।

गिरफ्तार नक्सलियों के पास से मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामान और कई अहम दस्तावेज बरामद हुए थे। गिरफ्तार नक्सलियों के नाम जग्गू उर्फ रमेश कुरसम और कमला कुरसम हैं। जानकारी के अनुसार कमला रायपुर में छिपकर रह रही थी और अपने पथरी के इलाज के लिए अस्पताल गई थी।

Exit mobile version