नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, 10 नक्सली ढेर

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। भंडारपदर के जंगलों में हुई भीषण मुठभेड़ में दक्षिण बस्तर डिवीजन के मिलिट्री इंचार्ज मड़कम मासा सहित 10 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया गया। मारे गए नक्सलियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें से छह की पहचान हो चुकी है, जबकि चार अन्य की पहचान की जा रही है।

कैसे हुई मुठभेड़

20 नवंबर को सुकमा जिले के थाना भेजी क्षेत्र के एलारमड़गू, पालोड़ी और पोटकपल्ली इलाकों में नक्सली गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद सुकमा DRG और CRPF की संयुक्त टीमों ने भंडारपदर क्षेत्र में सर्चिंग अभियान शुरू किया। 22 नवंबर की सुबह करीब 9 बजे थाना भेजी से लगभग 8 किलोमीटर दूर जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। घंटों चली इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों पर बड़ी जीत दर्ज की और 10 वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया।

मारे गए नक्सलियों की पहचान और बरामदगी

अब तक मारे गए 10 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इनके पास से इंसास, एके-47, एसएलआर जैसे अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं। प्रमुख नक्सलियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  1. मड़कम मासा: दक्षिण बस्तर डिवीजन मिलिट्री इंचार्ज (इनाम ₹8 लाख)
  2. दूधी हूंगी: प्लाटून नंबर 04 सदस्य (इनाम ₹2 लाख)
  3. लखमा माड़वी: डिवीजन स्माल एक्शन टीम कमांडर (इनाम ₹5 लाख)
  4. मड़कम जीतू: प्लाटून नंबर 04 सदस्य (इनाम ₹2 लाख)
  5. मड़कम कोसी: प्लाटून नंबर 04 सदस्य (इनाम ₹2 लाख)
  6. कोवासी केसा: मड़कम मासा का गार्ड (इनाम ₹2 लाख)

अन्य चार नक्सलियों की पहचान अभी जारी है।

You May Also Like

More From Author