भाजपा प्रशिक्षण शिविर में दिखा छत्तीसगढ़ी रंग, मांदर की थाप पर थिरके CM साय और नितिन नबीन

सरगुजा। मैनपाट में आयोजित भाजपा सांसद-विधायकों के प्रशिक्षण शिविर में राजनीति के साथ छत्तीसगढ़ी संस्कृति की भी झलक देखने को मिली। दूसरे दिन के सत्र के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन सहित भाजपा के सांसद और विधायक छत्तीसगढ़ी लोकगीतों पर झूमते नजर आए।

कार्यक्रम में सीएम साय और नितिन नबीन मांदर थामे मंच पर पहुंचे और पारंपरिक थाप पर जमकर थिरके। इस दौरान माहौल पूरी तरह उत्सव में तब्दील हो गया। विधायक अनुज शर्मा द्वारा गाया गया लोकगीत सभी जनप्रतिनिधियों को झूमने पर मजबूर कर गया।

You May Also Like

More From Author