एपीएल राशन कार्डधारकों को फिर मिलेगा तीन माह का राशन लेने का मौका

रायपुर। एपीएल राशन कार्डधारकों के लिए राहतभरी खबर है। जो हितग्राही पिछले दिनों एक साथ तीन माह का राशन नहीं ले पाए थे, उन्हें अब दोबारा मौका दिया जाएगा। इसके लिए खाद्य विभाग पोर्टल को दोबारा खोलने की तैयारी कर रहा है, ताकि ऐसे लोगों की एंट्री कर उन्हें राशन उपलब्ध कराया जा सके। माना जा रहा है कि सरकारी अवकाश खत्म होने के बाद इस संबंध में विभागीय आदेश जारी कर दिया जाएगा।

दरअसल, पोर्टल लॉक होने के कारण कई जिलों में एपीएल कार्डधारकों को राशन लेने में दिक्कत हुई थी। रायपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों से भी इस तरह की शिकायतें सामने आई थीं। अब सरकार ने यह सुविधा देकर ऐसे हितग्राहियों को राहत देने का फैसला लिया है। अफसर भी विभागीय आदेश का इंतजार कर रहे हैं ताकि वितरण प्रक्रिया जल्द शुरू हो सके।

इधर, राशन दुकानदारों का कहना है कि नई मशीनें इंस्टॉल होने के बाद भी सर्वर की समस्या बनी हुई है। अधिकांश पीडीएस दुकानों में नई मशीनें लग चुकी हैं, लेकिन सर्वर स्लो होने से अंगूठा स्कैन करने में दिक्कत आ रही है। दुकानदारों का कहना है कि जब तक तकनीकी खामियां दूर नहीं होतीं, तब तक राशन वितरण में रुकावट आती रहेगी।

You May Also Like

More From Author