बिलासपुर। Apollo Hospital: बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल के चार वरिष्ठ डॉक्टर्स को गिरफ्तार किया गया है. इन डॉक्टरों को गोल्डी छाबड़ा के संदिग्ध मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस खबर के बाद से बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल समेत देशभर के अपोलो में हड़कंप मच गया है.
परिजनों ने कराया था मामला दर्ज:
Apollo Hospital: ईलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने सरकंडा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था. अपोलो अस्पताल के चार डॉक्टरो के खिलाफ गैर इरादतन हत्या तथा साक्ष्य छुपाने का अपराध दर्ज कर सभी को गिरफ्तार किया गया है.आखिरकार 7 साल बाद मृतक के परिजनों को न्याय की उम्मीद जागी है. मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है.