बिलासपुर। शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के कश्यप कॉलोनी स्थित कुंदरु बाड़ी से सामने आया है, जहां अज्ञात बदमाशों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कार समेत अन्य वाहनों में आग लगा दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कई वाहनों को भारी नुकसान हो चुका था। वारदात का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें कुछ संदिग्ध व्यक्ति घटनास्थल के आसपास घूमते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।