CG News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के बिलासपुर रेल मंडल में पदस्थ एक ASI, जो चांपा आरपीएफ पोस्ट में तैनात थीं, को ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद गंभीर हालत में रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना कथित रूप से एक ऑनलाइन मीटिंग में वरिष्ठ अधिकारी की सार्वजनिक फटकार के बाद हुई।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के अनुसार, बिलासपुर रेल मंडल के सीनियर कमांडेंट ने हाल ही में आयोजित एक ऑनलाइन मीटिंग में लंबित मामलों को लेकर ASI को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई। यह फटकार ASI के लिए मानसिक आघात का कारण बनी। जानकारी के अनुसार, मीटिंग के बाद ASI तनाव में चली गईं और उस रात काफी रोईं।
इसके बाद, उनका ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया, जिससे उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ। उन्हें तुरंत चांपा से रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।