जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (ASI) नरेंद्र डिक्सेना को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना में एक व्यक्ति ने मोबाइल और पर्स लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन ASI नरेंद्र डिक्सेना ने मामले की गंभीरता को नजरअंदाज करते हुए उचित धाराओं में कार्रवाई करने की बजाय इसे सामान्य मारपीट का मामला मानते हुए अपराध दर्ज किया।
इस लापरवाही की शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया और नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए डिक्सेना को 30 मई 2025 को निलंबित कर दिया।
पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट में स्पष्ट किया गया है कि प्रार्थी द्वारा लूट की सूचना देने के बावजूद भी ASI ने विधिसम्मत धाराएं नहीं लगाईं, जिससे कर्तव्य में घोर लापरवाही सिद्ध हुई। इसी कारण यह सख्त कार्रवाई की गई है।