कवर्धा। जिले के इंदौरी नगर पंचायत के भाजपा मंडल अध्यक्ष नीलांबर चंद्राकर का एक कथित ऑडियो वायरल होने से राजनीतिक हलचल मच गई है। ऑडियो में चंद्राकर पर पद दिलाने के बदले 2 लाख रुपये लेने और उस पद को “लाभदायक” बताते हुए 15-20 लाख रुपये तक कमाई का दावा करने का आरोप है।
इस्तीफा और सफाई
ऑडियो वायरल होने के बाद नीलांबर चंद्राकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, उन्होंने ऑडियो को फर्जी और एडिटेड बताते हुए इसे उनके खिलाफ साजिश बताया है।
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक भावना बोहरा ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा संगठन पर सवाल
इस घटना ने भाजपा की संगठनात्मक नीतियों और पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जनता पार्टी की आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही है।