Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Australian : भारतवंशी वरुण घोष बने सीनेटर, भगवद् गीता पर हाथ रखकर ली शपथ

ऑस्ट्रेलियाई संसद बुधवार को भारतीय मूल के बैरिस्टर वरुण घोष ने भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली। वे ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलियाई संसद के पहले सदस्य बन गए हैं। वे पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया से हैं। विधानसभा और व‍िधान परिषद ने उन्‍हें संघीय संसद सीनेट में ऑस्‍ट्रेलियाई राज्‍य का प्रतिन‍िध‍ित्‍व करने के लिए चुना है।

ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने लिखा, “पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया से हमारे नए सीनेटर वरुण घोष का स्वागत है। सीनेटर घोष भगवद गीता पर शपथ लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर हैं। मैंने अक्सर कहा है, जब आप कोई काम सबसे पहले करते हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि उसे करने वाले आप आखिरी न हों।” उन्होंने कहा, ”मैं जानती हूं कि सीनेटर घोष अपने समुदाय और पश्चिम आस्ट्रेलियाई लोगों के लिए एक मजबूत आवाज होंगे। लेबर सीनेट टीम में आपका होना अद्भुत है।”

घोष की राजनीतिक यात्रा तब शुरू हुई जब वह 1980 के दशक में उनके माता-पिता भारत से ऑस्ट्रेलिया आए थे। वरुण तब 17 साल के थे। 1985 में जन्मे घोष 1997 में पर्थ चले गए और क्राइस्ट चर्च ग्रामर स्कूल में पढ़ाई की। विदेशों में पढ़े के बाद वह 2015 में ऑस्ट्रेलिया लौटे थे और किंग एंड वुड मैलेसन्स के साथ काम करते हुए बैंकों, रिसोर्स कंपनियों और कंस्ट्रक्शन कंपनियों के लिए कानूनी मामले संभाल रहे थे। इसके बाद वह पर्थ में ऑस्ट्रेलिया की लेबर पार्टी में शामिल हो गए। 2019 के संघीय चुनाव में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियाई लेबर पार्टी के सीनेट टिकट पर पांचवें स्थान पर रहने के बावजूद घोष निर्वाचित नहीं हुए।

Exit mobile version