रायपुर। राजधानी में सेकेंड हैंड गाड़ियों की खरीदी-बिक्री करने वाले एक ऑटो डीलर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। सरसींवा निवासी रतन लाल साहू ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने 2022 में एक पुरानी ईको कार खरीदी थी, जिसे पुनावाला फिनकार्प लिमिटेड से ₹2,02,585 में फाइनेंस कराया था। एक साल बाद जब ₹1,20,000 की राशि शेष थी, तब उन्होंने यह गाड़ी नीरज मोटर्स, लालपुर के संचालक दीपक वाधवानी को बेच दी। डीलर ने बची हुई किस्तों का भुगतान करने का आश्वासन दिया था।
बाद में फाइनेंस कंपनी से नोटिस मिलने पर रतन लाल को पता चला कि दीपक वाधवानी ने राशि जमा ही नहीं की और गाड़ी किसी अन्य को बेच दी, जबकि नामांतरण भी नहीं कराया। इस कारण गाड़ी रतन लाल के नाम पर ही रही, लेकिन उसका इस्तेमाल दूसरा व्यक्ति करता रहा। जब पीड़ित ने नीरज मोटर्स जाकर इस संबंध में बात की, तो आरोपी ने गाली-गलौज और धमकी दी। पुलिस ने धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।