अगर आपने एक्सिस बैंक में यह सोचकर सेविंग या एफडी खाता खुलवाया है कि आपके पैसे पूरी तरह सुरक्षित हैं, तो यह खबर आपके लिए चौंकाने वाली हो सकती है। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ शहर से सामने आए एक बड़े बैंक घोटाले ने बैंकिंग सिस्टम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां Axis Bank की स्थानीय ब्रांच में करोड़ों रुपए का गबन हुआ है, जिसमें बैंक के ही अधिकारी की संदिग्ध भूमिका सामने आई है।
बिना अनुमति ग्राहकों की एफडी से निकाले करोड़ों रुपए
मामला डोंगरगढ़ शहर के महावीर तालाब के सामने स्थित Axis Bank शाखा से जुड़ा है। सूत्रों के मुताबिक, बैंक के एक लोन डिपार्टमेंट अधिकारी ने ग्राहकों की अनुमति के बिना उनकी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में से 80% से अधिक राशि निकालकर, लोन के रूप में किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दी। शुरुआती जांच में करीब 5 करोड़ रुपए के गबन की बात सामने आई है।
एक हफ्ते से फरार है आरोपी बैंक अधिकारी
जिस बैंक अधिकारी पर यह गंभीर आरोप लगा है, वह पिछले एक हफ्ते से फरार बताया जा रहा है। पुलिस और बैंक प्रबंधन उसकी तलाश कर रहे हैं। मामले का खुलासा होने के बाद शहर के व्यापारी वर्ग में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि इस गड़बड़ी का शिकार शहर के कई राइस मिलर, बड़े व्यापारी, सूद पर पैसा देने वाले व्यवसायी और आधा दर्जन से अधिक किसान हुए हैं। सभी को लाखों-करोड़ों का नुकसान हुआ है। हालांकि, पीड़ित पक्षों की ओर से फिलहाल खुलकर कोई बयान सामने नहीं आया है। सभी व्यापारी वर्ग के लोग मामले की गंभीरता को देखते हुए सावधानीपूर्वक चुप्पी साधे हुए हैं।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
थाना प्रभारी उपेंद्र शाह ने मीडिया को जानकारी दी कि ऐसी एक शिकायत सामने आई है। फिलहाल जांच की जा रही है कि गबन की कुल राशि कितनी है। बैंक प्रबंधन इसकी जांच कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, लेकिन संभवतः 1-2 दिन में एफआईआर दर्ज की जा सकती है।