Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के घर पहुंचे भूपेश बघेल, परिजनों से मिलकर जताया शोक

रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के समता कॉलोनी निवासी और स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की दुखद मृत्यु के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके निवास पहुंचे। उन्होंने दिवंगत की पत्नी नेहा मिरानिया और बेटे शौर्य से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और इस कठिन समय में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

शादी की सालगिरह पर हुआ दर्दनाक हमला
दिनेश मिरानिया (45 वर्ष) अपनी पत्नी नेहा, बेटे शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ कश्मीर की बैसरन घाटी में अपनी शादी की सालगिरह मना रहे थे। उसी दौरान आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया और दिनेश को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। खुशियों से भरा एक पारिवारिक क्षण पलभर में त्रासदी में बदल गया।

भूपेश बघेल ने जताई कड़ी नाराजगी
पूर्व सीएम बघेल ने घटना की जानकारी लेते हुए इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस हमले ने न सिर्फ एक परिवार की खुशियां छीन लीं, बल्कि यह पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गहरी वेदना का विषय है। उन्होंने केंद्र सरकार से कश्मीर घाटी में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की।

शोक की लहर में डूबा रायपुर का कारोबारी समाज
दिनेश मिरानिया शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी थे और समाज में उनकी अच्छी खासी पहचान थी। उनके निधन से रायपुर का व्यावसायिक समुदाय गहरे शोक में है। उनके अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और शोक संवेदनाएं प्रकट कीं।

Exit mobile version