PM मोदी पर भूपेश बघेल का तीखा वार: ‘देश को मिला एक कुपढ़ प्रधानमंत्री’

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जहां भाजपा “संकल्प से सिद्धि” अभियान चला रही है, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला है।

PM की डिग्री पर फिर उठा सवाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर तीखा तंज कसते हुए कहा, “अब तक प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर चर्चा होती थी, लेकिन अब यह पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि देश को एक कुपढ़ प्रधानमंत्री मिला है।” उन्होंने पीएम के पुराने बयानों का ज़िक्र करते हुए कहा कि देश ने उन्हें “नाली से गैस निकालने, बादलों में रडार न चलने और मौसम का बच्चों पर असर न होने जैसी बातें करते सुना है।”

NIA की कार्यप्रणाली और नक्सल मुद्दे पर गंभीर आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार और NIA पर सवाल खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जैसे इलाकों में सैकड़ों निर्दोष आदिवासियों को झूठे मामलों में फंसाया गया है।
भूपेश बघेल के अनुसार, “पिछले डेढ़ साल में NIA ने सैकड़ों केस दर्ज किए, जिनमें से कई मामलों में आरोपी बरी हो चुके हैं।” उन्होंने यह भी दावा किया कि कई फर्जी मुठभेड़ों की घटनाएं सरकार द्वारा छिपाई जा रही हैं।

रोजगार संकट और मनरेगा पर सवाल

भूपेश बघेल ने ग्रामीण रोजगार और मनरेगा योजना पर भी गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि “केंद्र सरकार ने मनरेगा को लगभग निष्क्रिय कर दिया है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था चरमरा गई है।” उन्होंने आरोप लगाया कि रोजगार के अभाव में हजारों ग्रामीण युवक पलायन करने पर मजबूर हैं।

You May Also Like

More From Author