रायपुर : राजधानी रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र के मुर्रा भट्टी इलाके में धर्मांतरण को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आधी रात को एक मकान पर दबिश दी और आरोप लगाया कि वहां प्रार्थना सभा की आड़ में करीब 70 लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा था।
क्या है मामला?
बजरंग दल के अनुसार, यह गतिविधि भुनेश्वर यादव नामक युवक के मकान में चल रही थी। कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद कुछ लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बजरंग दल ने आरोप लगाया कि यह सुनियोजित रूप से ईसाई धर्म में धर्मांतरण का प्रयास था।
पुलिस की कार्रवाई
गुढियारी थाना प्रभारी भेखलाल चंद्राकर ने जानकारी दी कि रात करीब 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक मकान में भारी बवाल हो रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
जांच जारी, माहौल तनावपूर्ण
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।