रायपुर। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अब राजधानी रायपुर में भी एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने राज्यभर में हलचल मचा दी है। मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार को धर्मांतरण की सूचना पर भारी बवाल हुआ। पुलिस ने एक पास्टर सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जबकि करीब 150 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया।
शनि मंदिर के पास कथित धर्मांतरण, बजरंग दल ने किया विरोध
मामला रामनगर स्थित दिशा कॉलेज रोड का है, जहां शनि मंदिर के पास कथित रूप से धर्मांतरण कराए जाने की सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। महिलाओं और पुरुषों के धर्म परिवर्तन को लेकर उन्होंने जमकर विरोध किया और हंगामा मचा दिया।
पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर संभाली स्थिति
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरस्वती नगर थाना प्रभारी (टीआई) और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। भारी पुलिस बल ने मौके की स्थिति को नियंत्रित किया। बजरंग दल की शिकायत के आधार पर पास्टर अमित सिंह, केशव महानंद, दुर्गेश महानंद और महेंद्र महानंद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, हिरासत में लिए गए अन्य लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
हिंदू आस्थाओं पर कथित टिप्पणी का आरोप
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि पास्टर अमित सिंह ने हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की है। इसके अलावा, उन्होंने शिकायत में यह भी बताया कि पिछले नवरात्रि में सांग-बाणा जुलूस को मोहल्ले के कुछ लोगों ने रोक दिया था, और मंदिर में आरती के दौरान साउंड बॉक्स बजाने पर भी आपत्ति जताई गई थी।