जेल में नवरात्रि की धूम, बंदियों ने रखा उपवास और गूंजी ‘जय माता दी’

बालोद। शारदीय नवरात्रि के मौके पर बालोद जिला जेल में माता के भजन-कीर्तन और उपवास की धूम देखने को मिल रही है। जेल के बैरक में बंदियों द्वारा ‘जय माता दी’ के जयकारे लगाए जा रहे हैं और हर शाम भजन-कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।

बंदियों ने रखा उपवास

जेल प्रशासन ने नवरात्रि के शुरू होने से पहले बंदियों से उपवास और पूजा-अर्चना संबंधी जानकारी ली। इसके अनुसार 35 से 40 बंदियों ने प्रथम, पंचम और अष्टम दिन उपवास रखने का निर्णय लिया। वहीं 6 बंदियों ने पूरे 9 दिन नियमित रूप से उपवास रखने की इच्छा जताई। नवरात्रि शुरू होते ही ये बंदी अपना उपवास शुरू कर चुके हैं।

जेल प्रशासन की व्यवस्था

जेल प्रबंधन ने उपवास रखने वाले बंदियों के लिए फलाहार की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसमें दूध, फल, गुड़, मूंगफली, साबूदाना और उबला आलू शामिल हैं। साथ ही हर बैरक में भजन मंडली बनाई गई है, जिसमें हारमोनियम, ढोलक, बाजा और मंजरी के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।

नशा मुक्ति पर विशेष ध्यान

जेल प्रशासन ने नवरात्रि के दौरान नशा मुक्ति अभियान भी चलाया है। बंदियों को नशे से दूर रहने और जागरूक रहने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

विधिपूर्वक पूजा-अर्चना

जेलर शत्रुघन प्रसाद कुर्रे ने बताया कि पहले दिन 36 बंदियों ने उपवास रखा, पंचमी पर 40 बंदियों ने उपवास रखा और 6 बंदी पूरे 9 दिन नियमित रूप से उपवास रख रहे हैं। कुछ बंदियों को पीले वस्त्र पहनकर पूजा करने की सुविधा भी दी गई है। सभी बंदी विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर हर शाम माता के भजन गा रहे हैं।

You May Also Like

More From Author