Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

120 सरपंचों को सालभर से काम नहीं, कलेक्टर से की शिकायत

बालोद। जिले के डौंडीलोहारा जनपद पंचायत क्षेत्र के 120 सरपंच पिछले एक साल से कार्य स्वीकृति न मिलने से नाराज हैं। सरपंचों ने इस समस्या को लेकर आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई।

सरपंचों ने बताया कि निर्वाचित हुए एक साल होने को है, लेकिन पंचायतों में विकास कार्यों की स्वीकृति नहीं मिलने से काम रुका पड़ा है। उन्होंने कई बार जनपद सीईओ को अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।

इस पर उन्होंने जिला पंचायत सीईओ सुनील चंद्रवंशी से मुलाकात की और लिखित प्रस्ताव सौंपा। सीईओ ने आश्वासन दिया कि सरपंचों की मांगों को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।बालोद। जिले के डौंडीलोहारा जनपद पंचायत क्षेत्र के 120 सरपंच पिछले एक साल से कार्य स्वीकृति न मिलने से नाराज हैं। सरपंचों ने इस समस्या को ले

Exit mobile version