शिक्षकों की कमी से नाराज पालकों और बच्चों ने स्कूल में लगाया ताला, धरने पर बैठे

बालोद – जिले के कुसुमटोला माध्यमिक स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर छात्रों और अभिभावकों ने विरोध जताते हुए स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया। बारिश के बीच भी बच्चे और पालक स्कूल गेट के सामने डटे रहे और शिक्षकों की जल्द नियुक्ति की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे।

क्या है मामला?

स्कूल में कुल 51 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। पहले यहां 3 शिक्षक पदस्थ थे, लेकिन एक प्रधानपाठक की पदोन्नति के बाद अब केवल 2 शिक्षक ही कार्यरत हैं। इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसी कारण बच्चों और पालकों ने स्कूल बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। वहीं तहसीलदार भी स्कूल पहुंचे और अभिभावकों व बच्चों को समझाने की कोशिश की। इसके बाद स्कूल का गेट तो खोल दिया गया, लेकिन बच्चे कक्षा में नहीं गए। वे अपने पालकों के साथ स्कूल के बाहर ही बैठकर नारेबाजी करते रहे।

You May Also Like

More From Author