स्कूल में मोबाइल चलाते पकड़े गए दो शिक्षक, एक निलंबित – कार्रवाई पर विवाद

बालोद। गुंडरदेही विकासखंड के सिर्री गांव स्थित प्राथमिक स्कूल में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दो शिक्षक मोबाइल का उपयोग करते पाए गए। इस पर संयुक्त संचालक शिक्षा, दुर्ग संभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक शिक्षक (एलबी) विनय कुमार गोस्वामी को निलंबित कर दिया। वहीं सहायक शिक्षक मिर्जा अरमान बेग को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

निरीक्षण के दौरान मोबाइल इस्तेमाल

स्कूल में 89 बच्चों की पढ़ाई के लिए चार शिक्षक पदस्थ हैं। निरीक्षण के वक्त अधिकारियों ने देखा कि दो शिक्षक मोबाइल चला रहे थे। यही कारण बताते हुए तत्काल कार्रवाई की गई।

शिक्षक संघ ने जताया विरोध

इस कार्रवाई का विरोध छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन, बालोद के जिला अध्यक्ष देवेंद्र हरमुख ने किया। उनका कहना है कि यह एकतरफा फैसला है।

  • शिक्षकों के अनुसार शनिवार को शासन के आदेश पर बच्चों को व्यायाम, सरस्वती पूजा और पौधों में पानी देने जैसी गतिविधियों में व्यस्त रखा गया था।
  • उसी दौरान दोनों शिक्षक हाल ही में आए आदेश के अनुसार ई-कोष (e-Kosh) में e-KYC प्रक्रिया पूरी करने के लिए मोबाइल पर काम कर रहे थे।
  • उन्होंने अधिकारियों को समझाने की कोशिश की कि यह काम जरूरी था क्योंकि समय पर e-KYC पूरी न होने पर अगले माह वेतन में दिक्कत आ सकती है।

“ऑनलाइन कार्य को गलत समझा गया”

संघ का कहना है कि वर्तमान में कई सरकारी कार्य ऑनलाइन माध्यम से ही पूरे होते हैं। खाली समय में शिक्षक यही कार्य कर रहे थे, लेकिन उनकी बात सुने बिना सीधे निलंबन कर दिया गया। फेडरेशन ने इसे अनुचित कार्रवाई बताते हुए विरोध दर्ज किया है और मामले की समीक्षा की मांग की है।

You May Also Like

More From Author