Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Baloda Bazar: सीमेंट संयंत्र से गैस लीक, स्कूल के बच्चों की तबीयत बिगड़ी, ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी

Baloda Bazar

Baloda Bazar

Baloda Bazar: ग्राम खपराडीह स्कूल में अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। बच्चों ने उल्टी और बेहोशी की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें तुरंत जिला अस्पताल और भाटापारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चों ने तबीयत बिगड़ने का कारण सीमेंट संयंत्र से निकलने वाली बदबूदार गैस को बताया।

सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सोनी सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और बच्चों का हालचाल जाना। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए और घटना की जांच के आदेश दिए। फिलहाल बच्चों की स्थिति नियंत्रण में है।

जांच के निर्देश और क्षेत्र सील

कलेक्टर ने बताया कि बच्चों की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। सीमेंट संयंत्र से गैस लीक की आशंका पर क्षेत्र को सील कर दिया गया है। पर्यावरण और उद्योग विभाग की टीमों को जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं। बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए उन्हें अन्य स्कूल में शिफ्ट किया जाएगा।

ग्रामीणों का प्रदर्शन

घटना के बाद श्री सीमेंट संयंत्र के खिलाफ ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वे संयंत्र से होने वाले प्रदूषण को पूरी तरह बंद करने की मांग कर रहे हैं। मौके पर डिप्टी कलेक्टर और पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग का बयान

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश अवस्थी ने बताया कि बच्चों की स्थिति अब ठीक है। कुछ बच्चों को सांस लेने में तकलीफ थी, जिन्हें जिला और भाटापारा अस्पताल भेजा गया है। घटना के कारणों की जांच जारी है।

प्रदूषण की पुरानी शिकायतें

ग्रामीणों का कहना है कि सीमेंट संयंत्र से निकलने वाली गैसों की बदबू की शिकायत पहले भी की गई थी, लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। अब जब बच्चों की तबीयत बिगड़ी, तब प्रशासन हरकत में आया।

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 8-10 सीमेंट संयंत्र हैं, जिनसे लगातार प्रदूषण की शिकायतें आती रही हैं। जनसुनवाई में भी यह मुद्दा उठाया गया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

Exit mobile version