जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल के शपथग्रहण से पहले विवाद, SC-ST एक्ट के तहत शिकायत दर्ज

बलौदाबाजार। जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष आकांक्षा गोलू जायसवाल की कुर्सी संभालने से पहले ही विवादों में घिर गई हैं। निर्दलीय चुनाव जीतकर आईं आकांक्षा का शपथग्रहण लगातार टल रहा है, और अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है।

सतनामी समाज के युवाओं ने नवनियुक्त अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल और उपाध्यक्ष पवन साहू पर समाज को ‘हरिजन’ कहकर अपमानित करने का आरोप लगाया है। देर रात कोतवाली पहुंचकर उन्होंने एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

मामले की शुरुआत ग्राम खैरी से हुई, जहां पंच मुन्ना कोशले को जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की ओर से सम्मान समारोह का आमंत्रण पत्र दिया गया था। पत्र में “मुन्ना कोशले व समस्त हरिजन समाज” लिखा था, जिससे समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया।

पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है और विधिसम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उधर, भाजपा के भीतर भी आकांक्षा जायसवाल के खिलाफ विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। उनके अध्यक्ष चुने जाने के बाद से ही पार्टी में असंतोष बना हुआ है, जिससे दो बार शपथग्रहण कार्यक्रम टल चुका है।

You May Also Like

More From Author