बलौदाबाजार। जिले के मगरचबा क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध अतिक्रमण और नशे के धंधे पर आखिरकार प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। शुक्रवार को तहसीलदार राजू पटेल के नेतृत्व में नगरपालिका की टीम ने खोरसी नाला पुल के नीचे बने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर कब्जा हटाया।
शिकायत पर हुई कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी भावना गुप्ता को लगातार शिकायत मिल रही थी कि खोरसी नाला पुल के नीचे कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। इन जगहों पर नशे की सामग्रियों की बिक्री होती थी, जिसकी वजह से दिनभर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था। शिकायत में यह भी कहा गया कि नशे में धुत लोग अक्सर राहगीरों और स्थानीय निवासियों से अपशब्दों का प्रयोग करते थे।
कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को तत्काल अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। आदेश मिलते ही नगरपालिका टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और कब्जा हटवा दिया।
चेतावनी और अगली कार्यवाही
प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी है कि दोबारा न तो कब्जा करें और न ही अवैध व अनैतिक गतिविधियों में शामिल हों। अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
लोगों ने जताई राहत
इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संतोष और राहत की भावना है। ग्रामीणों का कहना है कि पुल के नीचे अवैध कब्जे और नशे का अड्डा बनने से वे लंबे समय से परेशान थे। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन यहां सतत पेट्रोलिंग की व्यवस्था करे, ताकि असामाजिक गतिविधियों पर स्थायी रूप से रोक लग सके।