बलौदाबाजार में ‘मनी ग्रो’ कंपनी का बड़ा फ्रॉड! 25 माह में पैसे दोगुना करने का झांसा देकर ₹2 करोड़ की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक सनसनीखेज ठगी का मामला सामने आया है। ‘मनी ग्रो’ नाम की एक फर्जी कंपनी बनाकर कुछ शातिर ठगों ने आम जनता को 25 महीने में पैसे दोगुना करने का लालच दिया और उनसे करीब ₹2 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मामले का खुलासा

बलौदाबाजार पुलिस को पिछले कुछ दिनों से ‘मनी ग्रो’ कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर ठगी किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। कंपनी के एजेंट लोगों को शेयर मार्केट और फाइनेंस में निवेश के नाम पर मोटी रकम जमा करने के लिए प्रेरित कर रहे थे और 25 महीने की अवधि में रकम डबल करने का वादा कर रहे थे।

ठगी की रकम: शुरुआती जांच में ठगी की यह रकम ₹2 करोड़ से अधिक आंकी गई है, जिसमें सैकड़ों निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है।

आरोपियों का तरीका: आरोपी एक फर्जी फाइनेंस स्कीम चला रहे थे, जिसमें नए निवेशकों का पैसा पुराने निवेशकों को ‘मुनाफा’ बताकर लौटाया जाता था, जिसे पोंजी स्कीम (Ponzi Scheme) कहते हैं। जब बड़ा फंड जमा हो गया, तो कंपनी अचानक बंद होकर फरार हो गई।

गिरफ्तारी: सिटी कोतवाली और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन मुख्य आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके बैंक खातों एवं संपत्तियों की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस की अपील

बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक (SP) ने आम जनता से अपील की है कि वे कम समय में पैसे दोगुना करने जैसी लुभावनी योजनाओं के झांसे में न आएं। किसी भी निवेश से पहले कंपनी की वैधता और SEBI/RBI से रजिस्ट्रेशन की जांच ज़रूर करें। पुलिस ने निवेशकों को आश्वस्त किया है कि सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्ति कुर्क कर पीड़ितों को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author