बलौदाबाजार हिंसा: विधायक देवेंद्र यादव के करीबी 6 लोग गिरफ्तार

बलौदाबाजार: बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए विधायक देवेंद्र यादव के करीबी बताए जाने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को हिंसा में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

भिलाई में छापेमारी

बलौदाबाजार पुलिस ने देर रात भिलाई के खुर्सीपार इलाके में छापेमारी कर इन लोगों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों में योगेश नौरंगे, दिनेश बांधे, हेमंत खुटे, अविनाश खुटे और वीरेंद्र गायकवाड शामिल हैं। पुलिस एक अन्य आरोपी कोमल धृतलहरे की तलाश कर रही है।

विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद तेज हुई कार्रवाई

विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हिंसा में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया है। माना जा रहा है कि ये सभी गिरफ्तार किए गए लोग विधायक के करीबी हैं और उन्होंने ही हिंसा में अहम भूमिका निभाई थी।

10 जून को हुई थी हिंसा

गौरतलब है कि 10 जून को सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान बलौदाबाजार जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में हिंसा भड़क गई थी। प्रदर्शनकारियों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था और कई वाहनों को आग लगा दी थी। इस घटना में विधायक देवेंद्र यादव पर हिंसा भड़काने का आरोप लगा था।

पुलिस ने मांगा था बल

छापेमारी से पहले बलौदाबाजार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने दुर्ग पहुंचकर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ल से बल मांगा था। इसके बाद पुलिस ने खुर्सीपार में छापेमारी कर इन लोगों को गिरफ्तार किया।

You May Also Like

More From Author