बलरामपुर में आरक्षक हत्याकांड: खनन माफियाओं पर शिकंजा, मुख्य आरोपी समेत 8 गिरफ्तार, टीआई सस्पेंड

बलरामपुर, सनावल। लिब्रा घाट पर आरक्षक शिव भजन सिंह की हत्या के मामले में सनावल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हमिदुल हक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हमिदुल के साथ ही उसके पिता नसीमूल हक और भाई निजामुल हक को भी दबोचा है। अब तक इस मामले में कुल 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें से 7 एक ही परिवार के सदस्य हैं। आरोपियों के कब्जे से तीन ट्रैक्टर भी जब्त किए गए हैं।

पिता के कहने पर बेटों ने दी वारदात को अंजाम
पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पता चला है कि नसीमूल हक के निर्देश पर उसके बेटे हमिदुल और निजामुल ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस की विवेचना जारी है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

अब तक ये गिरफ्तारियां हुईं
इससे पहले पुलिस ने आरीफूल हक, जमील अंसारी, उपेन्दर कोरवा, शकील अंसारी और अकबर अंसारी को गिरफ्तार किया था। ये सभी झारखंड के रेत खनन माफिया गिरोह से जुड़े हुए हैं।

रेत खनन रोकने पहुंचे आरक्षक को ट्रैक्टर से कुचला गया
घटना उस वक्त हुई जब वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम अवैध रेत खनन की शिकायत पर लिब्रा घाट पहुंची थी। अवैध खनन कर रहे माफियाओं को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन माफियाओं ने टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में आरक्षक शिव भजन सिंह को जानबूझकर ट्रैक्टर से कुचल दिया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

लापरवाही पर टीआई निलंबित
घटना में लापरवाही बरतने पर आईजी दीपक झा ने थाना प्रभारी दिव्यकांत पांडेय को सस्पेंड कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को बिना सूचित किए और अपर्याप्त बल के साथ कार्रवाई की, जिससे यह गंभीर घटना हुई।

हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी, अगली सुनवाई 9 जून को
मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि जब अवैध खनन पर रोक के निर्देश पहले से मौजूद हैं, फिर भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं, यह बेहद चिंताजनक है। कोर्ट ने खनिज सचिव और वन विभाग को नोटिस जारी किया है। अगली सुनवाई 9 जून को होगी।

You May Also Like

More From Author