Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बिजली विभाग का JE रिश्वत लेते पकड़ा गया, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है, जिसमें बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर (JE) को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। ग्रामीणों द्वारा बनाए गए वीडियो ने इस घटना को उजागर कर दिया, जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी JE शांतनु वर्धन को सस्पेंड कर दिया है। अब यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।

जनदर्शन में वीडियो पेश, तुरंत हुई कार्रवाई

पूरा मामला बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत भेंडरी का है। यहां रहने वाले एक ग्रामीण ने अपने घर में नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन दिया था। इसके बाद बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर शांतनु वर्धन कनेक्शन देने मौके पर पहुंचे। लेकिन, उन्होंने कनेक्शन के एवज में खुले तौर पर पैसे की मांग की। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने मोबाइल फोन से पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जिसमें JE शांतनु वर्धन को पैसे गिनते और अपने साथ मौजूद विभागीय कर्मचारी के लिए भी हिस्सा मांगते हुए देखा-सुना जा सकता है।

ग्रामीणों ने यह वीडियो सबूत के तौर पर जिले के कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में पेश किया। वीडियो सामने आने के तुरंत बाद बिजली विभाग हरकत में आ गया और आरोपी इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया।

बीजापुर कार्यालय से किया गया अटैच, जांच शुरू

निलंबित JE शांतनु वर्धन को फिलहाल बीजापुर के कार्यपालन अभियंता कार्यालय में अटैच किया गया है। विभाग ने आगे की जांच की जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दी है। पूरे प्रकरण की विभागीय जांच के साथ ही अन्य संभावित शिकायतों को भी खंगाला जा रहा है। सूत्रों की मानें तो JE के खिलाफ पहले भी शिकायतें आई थीं, लेकिन उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी। अब जब वीडियो सामने आया है, तो अधिकारियों के पास कार्रवाई के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।

https://khabarmitan.com/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Video-2025-07-27-at-1.43.27-PM.mp4
Exit mobile version