बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस विभाग में लापरवाही को लेकर सख्ती दिखाई गई है। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने ड्यूटी के दौरान गंभीर लापरवाही बरतने वाले राजपुर थाना के 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
सस्पेंड किए गए कर्मियों में एक एसआई, एक प्रधान आरक्षक और चार आरक्षक शामिल हैं। बताया गया कि 12 जून को राजपुर थाना क्षेत्र में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही थी, इसी दौरान इन पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी में घोर लापरवाही दिखाई।
मामले की शिकायत मिलने के बाद एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी को निलंबित कर दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
