CG Fire News : बांस के पेड़ों में लगी आग, उठी ऊंची लपटें

Jashpur : जशपुर जिले के पत्थलगांव में शुक्रवार देर रात बांस के पेड़ों में भीषण आग लग गई, जिससे बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा। आग पालिडीह गांव में लगी और इसकी चिंगारी से समीप के किसान का पैरावट भी जलकर खाक हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही नगर पंचायत का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आसपास फैल रही आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण अभी तक ज्ञात नहीं हो सका है।

गौरतलब है कि आग लगने की घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक पटाखा फैक्ट्री भी है। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह हादसा और भी भयानक हो सकता था।

इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

You May Also Like

More From Author