Umaria : बाघों की लगातार हो रही मौत के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) प्रबंधन जाग गया है। बीटीआर के क्षेत्र संचालक ने पनपथा कोर की परिक्षेत्र अधिकारी रुचिका तिवारी को निलंबित कर दिया है।
हाल ही में पनपथा कोर ज़ोन में बाघ की मौत की सूचना के बाद भी पनपथा कोर की रेंजर रुचिका तिवारी मौके पर नहीं पहुंची थीं। दो सदस्यीय SDO की टीम की जांच रिपोर्ट के बाद क्षेत्र संचालक ने उन्हें निलंबित किया है।
इसके साथ ही पनपथा कोर में परिक्षेत्र अधिकारी रमेश सिंह पाटले को उनकी जगह पर पदस्थ किया गया है।