Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Bank of Baroda में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

बैंक ऑफ बड़ौदा ने मैनेजर के पदों के लिए वेकेंसी निकाली हैं. योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स बैंक ऑफ बड़ौदा के ऑफिशियल पोर्टल Bankofbaroda.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को सलाह है कि ऑफलाइन आवेदन फॉर्म ना भेजें.इन आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार का विचार नहीं किया जाएगा.

प्रक्रिया:-

आवेदक की आयु सीमा 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. बैंक ऑफ बड़ौदा संगठन में 38 पदों पर भर्ती करेगा। कैंडिडेट्स को ऑनलाइन टेस्ट, साइकोमेट्रिक टेस्ट पास करना होगा. इसके बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू की प्रक्रिया में सम्मिलित होना होगा. चयनित होने वालों को ज्वाइनिंग लेटर दिया जाएगा.

शुल्क:-

सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 600 है. एससी, एसटी और महिला कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है.

स्नातक पास कैंडिडेट्स के लिए इस भर्ती प्रक्रिया का रजिस्ट्रेशन आज यानी 19 जनवरी से आरम्भ हो गई है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 8 फरवरी 2024 तक बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर के पदों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को सलाह है कि आवेदन करने के पहले नोटिफिकेशन अच्छे से देख लें. चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को 1 लाख 77 हजार तक की सैलरी मिलेगी.

Exit mobile version