रायपुर। मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस की “संविधान बचाओ यात्रा” पर तीखा हमला बोलते हुए उसे “कांग्रेस बचाओ यात्रा” करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब खुद को बचाने के लिए देशभर में यात्राएं निकाल रही है। नेताम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी देश को भ्रमित कर रही है और अनर्गल बातें कर रही है।
उन्होंने जातिगत जनगणना के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन को ढकोसला बताया और कहा, “पीएम मोदी जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। वे शिलान्यास भी करते हैं और उद्घाटन भी। कांग्रेस को धैर्य रखना चाहिए, क्योंकि अब उनका एजेंडा छिन गया है।”
बस्तर के नक्सलमुक्त होने को बताया ऐतिहासिक उपलब्धि
मंत्री नेताम ने बस्तर को नक्सल प्रभावित जिलों की सूची से बाहर किए जाने को बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा, “यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की दूरदृष्टि और हमारी सरकार की निर्णायक लड़ाई का परिणाम है। बस्तर अब नक्सल मुक्त हो चुका है, और मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ पूरी तरह नक्सलमुक्त हो जाएगा।”
युक्तियुक्तकरण पर शिक्षकों को दी समझदारी की नसीहत
शिक्षक संघों द्वारा किए जा रहे युक्तियुक्तकरण विरोधी प्रदर्शन पर नेताम ने कहा, “लोगों को युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को सही तरीके से समझना होगा। कुछ लोग शिक्षकों को गुमराह कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि एक ही परिसर में दो-दो, तीन-तीन स्कूल संचालित हो रहे हैं, और कई जगह अनावश्यक रूप से शिक्षकों की ड्यूटी लगी है।
सरकार की प्राथमिकता में शिक्षा सुधार
नेताम ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “पिछली सरकार ने शिक्षा को प्राथमिकता नहीं दी, जिसके चलते कई स्कूल शिक्षकविहीन होकर बंद हो गए। हमारी सरकार शिक्षा को लेकर गंभीर है और व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी है।”