Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से बस्तर में उबाल, पत्रकारों ने किया चक्काजाम

बीजापुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद बस्तर के पत्रकारों में आक्रोश चरम पर है। उन्होंने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। इस विरोध प्रदर्शन के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

चंद्राकर के अंतिम संस्कार से पहले पत्रकार अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। उनकी प्रमुख मांगों में मुकेश चंद्राकर को शहीद का दर्जा देना, ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्तियों को जब्त कर सरकारी संपत्ति घोषित करना, और हत्या में शामिल सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर व अन्य आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में एफआईआर दर्ज कर फांसी की सजा देना शामिल है।

इसके अतिरिक्त, पत्रकार सुरेश चंद्राकर की सुरक्षा में तैनात जवानों को हटाने, उसके सभी टेंडर रद्द करने, बैंक खाते और पासपोर्ट सील करने, अवैध बाड़ा और प्लांट को सील करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही, बीजापुर एसपी जितेंद्र सिंह यादव को सस्पेंड या स्थानांतरित करने की भी मांग की गई है।

पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि अगर 5 जनवरी तक उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे अनिश्चितकालीन चक्काजाम करेंगे।

Exit mobile version