Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Bastar Trailer: अदा शर्मा का दमदार अभिनय, दिल दहला देगा ट्रेलर

Bastar Trailer

Bastar Trailer

Bastar Trailer: अदा शर्मा अभिनीत फिल्म ‘बस्तर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में अदा एक IPS ऑफिसर नीरजा माधवन का किरदार निभा रही हैं। उनके साथ इंदिरा तिवारी, यशपाल शर्मा और शिल्पा शुक्ला भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं।

‘बस्तर’ का टीजर आने के बाद फिल्म की काफी चर्चा शुरू हो गई थी। अब मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी शेयर कर दिया है। नक्सलवाद की समस्या पर बेस्ड इस फिल्म के ट्रेलर में खून-खराबा दिखाने पर काफी फोकस किया गया है।

ट्रेलर की शुरुआत अदा शर्मा के दमदार डायलॉग से होती है। वह कहती हैं, “बस्तर में दो ही कानून चलते हैं, एक सरकार का और दूसरा नक्सलियों का।” इसके बाद ट्रेलर में नक्सलियों के हमले, पुलिस के साथ मुठभेड़ और खून-खराबे के कई दृश्य दिखाए गए हैं।

अदा शर्मा का अभिनय दमदार लग रहा है। इंदिरा तिवारी, यशपाल शर्मा और शिल्पा शुक्ला ने भी अपने-अपने किरदारों में प्रभावशाली अभिनय किया है।

‘बस्तर’ का निर्देशन देवेंद्र शर्मा ने किया है। फिल्म 20 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी।

Exit mobile version