Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Women Asia Cup 2024 : भारतीय टीम का ऐलान, इस दिन होगी पाकिस्तान से टक्कर

टी20 विश्व कप चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम 19 जुलाई से श्रीलंका में होने वाले महिला एशिया कप में अपना खिताब बचाने के लिए उतरेगी। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यों वाली टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप-कप्तान स्मृति मंधाना के अलावा शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज जैसी दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।

टीम इंडिया को अपने अभियान की शुरुआत 19 जुलाई को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करनी होगी। इसके बाद 21 जुलाई को यूएई और 23 जुलाई को नेपाल से मुकाबला करना होगा।

भारतीय टीम एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है और उसने रिकॉर्ड 7 बार खिताब जीता है। इस बार भी टीम प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

टीम में शामिल खिलाड़ी:

रिजर्व खिलाड़ी:

महिला एशिया कप 2024 का पूरा शेड्यूल:

Exit mobile version