गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही वनमंडल के बरवासन गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक जंगली भालू ने घर के बाहर बाड़ी में काम कर रही एक महिला पर अचानक हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए शोर मचाया और भालू को जंगल की ओर खदेड़ा, जिससे महिला की जान बच सकी।
घटना में घायल महिला पर्वतिया बाई के कूल्हे की मांसपेशियां भालू के नुकीले पंजों से बुरी तरह घायल हो गईं। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल महिला खतरे से बाहर हैं।
कैसे हुआ हमला?
बताया जा रहा है कि महिला सुबह अपने घर के बाहर बाड़ी में सब्जी आदि का काम कर रही थीं, तभी अचानक भालू आ धमका और उस पर टूट पड़ा। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और शोर मचाया, जिसके कारण भालू वहां से भाग निकला।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला को तत्काल सहायता राशि भी प्रदान की। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है और इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।
क्यों बढ़ रहे हैं हमले?
जानकारों के मुताबिक, गर्मी के कारण जंगलों में पानी और भोजन की कमी होने से जंगली जानवर इंसानी बस्तियों की ओर रुख कर रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि यह भालू भी पानी की तलाश में गांव में घुस आया होगा।