CG News : भालू का शव मिलने की सूचना में देरी, बीट गार्ड निलंबित

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही वनमंडल में 8 से 10 दिन पुराने भालू के शव की सूचना देरी से देने पर वन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। लापरवाही के चलते बीट गार्ड राकेश कुमार पंकज को निलंबित कर दिया गया, जबकि डिप्टी रेंजर अश्वनी दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

कुछ दिन पहले मरवाही वनमंडल में एक भालू का शव मिला था, लेकिन इसकी जानकारी वन विभाग को समय पर नहीं दी गई। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए मरवाही वनमंडल के डीएफओ रौनक गोयल ने बीट गार्ड को निलंबित कर दिया, वहीं डिप्टी रेंजर को नोटिस जारी किया गया है।

डीएफओ रौनक गोयल के अनुसार, भालू के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें उसके सभी अंग सुरक्षित मिले। रिपोर्ट में शिकार की संभावना से इनकार किया गया है, और भालू की मौत प्राकृतिक रूप से अधिक उम्र के कारण हुई बताई गई है।

You May Also Like

More From Author