कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के दशपुर गांव में एक शादी की खुशी उस वक्त अफरा-तफरी में बदल गई जब बीती रात एक भालू खाने की तलाश में शादी वाले घर में घुस आया। जैसे ही लोगों ने भालू को देखा, वहां भगदड़ मच गई और सभी डर के मारे घर के अंदर छिप गए।
इस दौरान भालू घर के बाड़ी (रसोईनुमा जगह) में पहुंचा और वहां रखा पूरा तेल पी गया। लोगों ने छत से इस घटना का वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि इस दौरान किसी पर हमला नहीं हुआ।
गांव वालों के मुताबिक, भालू का आतंक दशपुर इलाके में अब आम बात हो गई है। रोजाना शाम होते ही भालू गांव में आ धमकता है, जिससे ग्रामीणों में भारी डर का माहौल है। कुछ दिन पहले भालू ने दो ग्रामीणों पर हमला भी किया था।
इस घटना की सूचना वन विभाग को दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सुरक्षा इंतज़ाम करने की मांग की है ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।