कांकेर न्यायालय परिसर में फिर घुसा भालू, वनकर्मी पर हमला कर किया घायल

कांकेर। कांकेर जिला न्यायालय परिसर में एक बार फिर भालू के घुसने से दहशत का माहौल है। बुधवार रात परिसर में घुसे इस भालू को वनकर्मी द्वारा भगाया गया था, लेकिन सुबह होते ही भालू फिर से वापस आ गया और एक वनकर्मी पर हमला कर उसे घायल कर दिया। दो दिनों से भालू की बार-बार उपस्थिति से न्यायालय परिसर और आसपास के सरकारी विभागों में डर का माहौल बना हुआ है।

कांकेर जिला मुख्यालय में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। भोजन और पानी की तलाश में भालू, तेंदुआ जैसे जानवर रिहायशी इलाकों में घुसकर लोगों पर हमला कर रहे हैं। गुरुवार को फिर से न्यायालय परिसर में भालू के घुस आने से हड़कंप मच गया। वन विभाग के अन्य कर्मियों ने उसे परिसर से खदेड़कर संभावित बड़े हादसे को टाल दिया। हालांकि, न्यायालय के ठीक सामने स्थित कलेक्ट्रेट और अन्य शासकीय विभागों में आने-जाने वाले लोग अब भी भालू की वापसी की आशंका से डरे हुए हैं।

You May Also Like

More From Author