30 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ा भालू, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Ambikapur : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक भालू के महुआ के पेड़ पर चढ़ने से हड़कंप मच गया। यह घटना उदयपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन सोनतराई की है। सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब तीन घंटे से जारी इस अभियान में स्थानीय लोगों की भीड़ बाधा बन रही है, जिससे टीम को भालू को सुरक्षित उतारने में परेशानी हो रही है।

जंगली हाथियों का कहर

इसी बीच, अंबिकापुर के लखनपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत पटकुरा में देर रात जंगली हाथियों ने बस्ती में जमकर उत्पात मचाया। इस घटना में हाथियों ने तीन मवेशियों पर हमला कर उनकी जान ले ली और आसपास की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया। हाथियों के अचानक बस्ती में घुसने से ग्रामीण दहशत में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

You May Also Like

More From Author