Kanker: अरौद गांव में दुर्गा मंदिर के ज्योति कक्ष में दो भालुओं ने नवरात्रि के अवसर पर उत्पात मचाया। इन भालुओं ने ज्योति कक्ष के खपरैल को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहाँ प्रज्ज्वलित 60 दीपों का तेल पी लिया। इसके बाद उन्होंने कक्ष को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया, जिससे सभी ज्योति कलश बुझ गए।
ग्राम के पुजारी ईश्वर पटेल ने बताया कि 7 अक्टूबर की मध्य रात्रि को भालुओं ने ज्योति कक्ष के ऊपर स्थित खपरैल वाले मकान पर चढ़कर उसे तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि भालुओं की आवाज सुनकर पड़ोसी घासी पटेल ने उन्हें जगाया।
पुजारी के पहुंचने तक भालू उत्पात मचा रहे थे। पड़ोसी और पुजारी ने मिलकर किसी तरह भालुओं को भगाया, लेकिन कुछ देर बाद फिर से भालू ज्योति कक्ष में वापस लौट आए और बचे हुए दीपों को तोड़कर फिर से कक्ष को तहस-नहस कर दिया। इस घटना ने क्षेत्र में लोगों के बीच दहशत फैला दी है। अब भक्तों और स्थानीय निवासियों ने मंदिर के आसपास सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है।