Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर में किराना दुकान से बीफ करी के सैकड़ों डब्बे जब्त, पुलिस ने की छापेमारी

Raipur : राजधानी रायपुर में गौ मांस बिक्री का मामला फिर सामने आया है। तेलीबांधा थाना पुलिस ने नार्थ ईस्ट फूड कार्ट नामक किराना दुकान में छापेमारी कर बीफ करी के सैकड़ों डब्बे जब्त किए हैं।

सूत्रों के अनुसार, बजरंग दल ने दुकान में गौ मांस बिक्री की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। जांच के दौरान पुलिस को बीफ करी के पैक्ड डब्बे मिले, जिन्हें जब्त कर लैब परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।

तेलीबांधा थाना प्रभारी शिवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि गौ मांस बिक्री की सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और जब्त किए गए सैंपल की जांच कराई जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

Exit mobile version