Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

ऑनलाइन सट्टेबाजी का धंधा जारी, IPL के बीच ऐप का नाम बदलकर बेटिंग

कांकेर: आईपीएल 2024 के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी का धंधा कांकेर में जोरों पर चल रहा है। पहले स्वास्तिक बुक नामक एप्लिकेशन के जरिए सट्टेबाजी की जा रही थी, लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बाद सटोरियों ने BETONLY777.com नामक नया एप्लिकेशन लॉन्च कर दिया है।

सूत्रों की मानें तो इस सट्टेबाजी के धंधे को एक चावल व्यापारी चला रहा है जो पहले भी सट्टे के मामले में जेल जा चुका है।

इस मामले में कांग्रेस के प्रवक्ता अजय भासवानी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सटोरियों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है।

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा रावटे ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जो भी इसमें संलिप्त होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version