प्रभु राम के ननिहाल की तरफ से अयोध्या में भंडारे का आयोजन, पुरे 60 दिनों तक चलेगा भव्य भंडारा

Ayodhya Ram Mandir Bhandara : अयोध्या राम मंदिर को लेकर पूरा देश खुश है, और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुरे देश में तरह–तरह के आयोजन किये गए थे.छत्तीसगढ़ से भी 300 टन सुगन्धित चावल अयोध्या भेजी गई थी। प्रदेश के इसी चावल से भगवान राम को भोग भी लगाया गया।

प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने राममंदिर परिसर से चावल के खेप वाले ट्रकों को रवाना किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि आने वाले दिनों में प्रदेश की तरफ से भगवान् रामलला की सेवा के लिए और भी कदम उठाये जायेंगे।

और अब अयोध्या में प्रभु राम के ननिहाल यानि छत्तीसगढ़ की तरफ से लगातार 60 दिनों तक भंडारे का आयोजन कराया जाएगा। इस भंडारे की शुरुआत 26 जनवरी को होगी जो कि 25 मार्च 2024 तक जारी रहेगी। और इस भव्य भंडारे की देखरेख के लिए 6 समितियां भी निर्धारित है। भंडारे की इन टीमों में भोजन बनाने वाले 30 रसोइयों और 100 कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।

इनको मिली है भंडारे की जिम्मेदारी –

  1. नीलांचल सेवा समिति बसना
  2. पुरुषोत्तम अग्रवाल फाउंडेशन रायपुर
  3. शिव महापुराण सेवा समिति तिल्दा नेवरा
  4. एग्रोक्रेट सोसायटी फॉर रूरल डेवलपमेंट रायपुर
  5. सनातन सेवा समिति रायपुर
  6. काली माता अन्नदान भंडारा समिति और तक्षक इको फॉर्म भोरमदेव

You May Also Like

More From Author