Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब मणिपुर से महाराष्ट्र भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालने जा रही है जिसकी शुरुआत 14 जनवरी से हो रही है, यात्रा के शुरू होने के ठीक चार दिन पहले बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार इस यात्रा को मणिपुर सरकार ने मंजूरी नहीं दी है, राज्य के कांग्रेस चीफ केशम मेघचंद्रा ने CM एन बीरेन से मुलाकात की और उनसे इस यात्रा को अनुमति देने की गुजारिश की, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसकी मंजूरी नहीं दी.
कांग्रेस बोली- इंफाल से ही करेंगे आगाज
Bharat Jodo Nyay Yatra: वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा जा रहा कि यात्रा मणिपुर से ही शुरू होगी यात्रा की शुरुआत इंफाल से की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि इंफाल के पैलेस ग्राउंड के लिए उन लोगों को अनुमति नहीं दी गई. ऐसा इसलिए क्योंकि स्थानीय सरकार उनकी यात्रा से डर रही है.हालांकि, वे लोग किसी भी सूरत में यात्रा को रोक नहीं सकते हैं.
14 राज्य और 85 जिलों से गुजरेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा:
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा राहुल गाँधी 14 जनवरी से शुरू करेंगे. जो मणिपुर से शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी. यह यात्रा 14 राज्य और 85 जिलों से गुजरेगी. इस दौरान राहुल गाँधी पैदल और बस से 6 हजार 200 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेंगे।