Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

CG News : भीख मांगने वाली महिला के घर से ढाई लाख रुपए चोरी

बालोद। जिले के देवरी थाना क्षेत्र के नाहंदा गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां भीख मांगकर जीवन-यापन करने वाली एक बुजुर्ग महिला के घर से ढाई लाख रुपए की चोरी हो गई। महिला तीजा पर्व मनाने अपने रिश्तेदारों के घर गई थी, तभी चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए वारदात को अंजाम दिया।

पीड़ित महिला अमृत वैष्णव ने पुलिस को बताया कि उनका कोई संतान नहीं है, और वे गांव–गांव घूमकर भीख मांगकर जीवन यापन करती हैं। उन्होंने अब तक भीख से करीब 4 हजार रुपए जमा किए थे। इसके अलावा, 29 जुलाई 2024 को उन्होंने अपने मकान का एक हिस्सा गांव के जितेंद्र पटेल को 2 लाख 50 हजार रुपए में बेचा था। यह पूरी रकम महिला ने घर के एक कमरे में रखी पेटी के अंदर एक स्टील के डिब्बे में ताले लगाकर सुरक्षित रखी थी।

महिला ने बताया कि 25 अगस्त 2025 की दोपहर करीब 3 बजे उन्होंने अपने घर में ताला लगाया और पीपरखार गांव जाकर तीजा पर्व मनाने चली गईं। जब वे 27 अगस्त की शाम करीब 4 बजे घर लौटीं, तो देखा कि घर का मेन गेट टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखने पर पाया कि पेटी में लगे दोनों ताले उखड़े हुए थे और उसमें रखे 2.50 लाख रुपए नगद व 4 हजार रुपए चोरी हो चुके थे।

घटना की जानकारी आसपास के लोगों और ग्राम कोटवार को देने के बाद महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही देवरी थाना प्रभारी राकेश ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version